ऐसे बनी गान्धारी के श्राप जदुवंश विनाश की पृष्ठभूमि —-—
महाभारत युद्ध के बाद ऋषि विश्वामित्र और नारद मुनि अन्य ऋषिओं के साथ द्वारिका आये।कुछ यदुकुमारों ने उन ऋषिओं को महातीर्थ पिंडारक क्षेत्र में देखा।तब यौवन से उन्मात हुए उन राजकुमारों ने होनहार की प्रेरणा से जामवंती के पुत्र साम्ब का स्त्री वेश बनाकर उन मुनीश्वरों को प्रणाम करने के अंतर्गत अति नम्रता से पूछा”इस स्त्री को पुत्र की इच्छा है,” हे मुनिजन कहिये यह क्या जनेगी? “यदुकुमारों के इस प्रकार धोखा देने पर उन दिव्यज्ञान सम्पन्न मुनिओं कुपित होकर कहा” यह एक लोकोत्तर मूसल जनेगी जो समस्त यदुवंश/जदुवंश के नाश का कारण होगाऔर जिससे जादवों का सम्पूर्ण कुल संसार में निर्मूल हो जाएगा ।जय श्री कृष्णा।